Pages

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

स्वास्थ्य पर अदरक का प्रभाव

   स्वास्थ्य पर अदरक का प्रभाव


 दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे अदरक का हमारे स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव है और अदरक हमारे स्वास्थ्य के लिए कैसे लाभकारी है।


 अदरक

 संस्कृत में अदरक को विश्व औषध  नाम दिया गया है। अदरक वात्घन,  दीपक , पाचक,  सारक, चक्षुष्य  और पौष्टिक है। 


  वेदक गुणों के कारण यह क्रीमी का नाश करता है और उन्हें मलद्वार से बाहर निकाल देता है अदरक आपके लिए एक उत्तम टानिक है अदरक का रस निरापद एवं प्रति प्रभाव से रहित है।



 भोजन के समय से आधा घंटा पूर्व यदि किंचित सेंधा नमक और कुछ नींबू की बूंदे मिलाकर तीन चार चम्मच अदरक का रस पिया जाए तो भूख खुलती है इस देश के तरफ से पेट में पाचक रसों का योग्य प्रमाण मिश्रा होता है


 यह जुखाम सर्दी को समूल नष्ट कर देता है ह्रदय के  विकारों को दूर करता है और सभी प्रकार के उद्योगों को शांत कर देता है अदरक का रस सूजन मूत्र विकार पीलिया और सुदामा खासी जरूर आदि रोगों में भी लाभदायक होता है आयुर्वेद विशेषज्ञों का मत है कि अदर के नियमित सेवन से जीव एवं गले का कैंसर नहीं होता।

धन्यवाद 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please don't post any spam link