Pages

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

कुंभ और कुंभ का महत्व

   कुंभ और कुंभ का महत्व

 नमस्कार दोस्तों आज किस पोस्ट में हम जानेंगे कि  कुंभ का महत्व क्या है और कुंभ कहां कहां पर लगता है आखिर कुंभ क्या है


कुंभ 


 भारतीय धर्म संस्कृति में कुंभ महत्वपूर्ण पर्व है कुंभ का स्थान पुरातन समय से निर्धारित है देवता और राक्षस द्वारा सामूहिक प्रयास से समुद्र मंथन कार्य संपन्न हुआ था जिसके परिणाम स्वरुप 14 रत्न निकले इस सिम में अमृत कलश भी था।

कुंभ-और-कुंभ-का-महत्व


 अमृत वितरण में विवाद होने पर पक्षीराज गुरु अमृत कलश कुंभ  ले कर चले गए यह मान्यता है कि पक्षीराज गरुड़ ने हरिद्वार , प्रयाग राज , उज्जैन और नासिक में इस अमृत कलश को रखा है जहां जहां भी अमृत कलश रखा गया वहां अमृत की कुछ बूंदें छलकी अमृत  बिंदु सेवा संस्थान पुरवा इन स्थानों पर को का आयोजन होता है सामूहिक सद्भाव सहयोग सजीवन और समरसता विश्व में अद्भुत उदाहरण है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please don't post any spam link